के7 कबड्डी - राणासांघा स्पार्टन्स रही दिन के पहले मैच की विजेता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 दिसम्बर 2021, 07:06 AM (IST)

जयपुर । कबड्डी के प्रति उत्साहित युवाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे के7 कबड्डी राजस्थान क्वालीफायर टूर्नामेंट में प्रतियोगिता का रोमांच देखने लायक रहा ।

7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक एसएमएस स्टेडियम के इनडोर ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर (वरिष्ठ अधीक्षक पुलिस, जयपुर) जे.सी शर्मा, चांदना ग्रुप के निदेशक दलवीर चांदना ने पूल-ए के प्लेयर्स को पुरस्कार वितरित किया। वहीं पूल-बी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर (अर्जुन अवॉर्डी पैरा एथलेटिक, वर्ल्ड पैरालिम्पिक चैंपियन, एशियाई पैरालिम्पिक गेम्स मेडेलिस्ट, टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक मेडालिस्ट) एसीएफ फॉरेस्ट जयपुर सुन्दर गुर्जर, (टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक मेडेलिस्ट, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्डी) एसीएफ फॉरेस्ट जयपुर, कृष्णा नागर, पीसीसी सदस्य राजस्थान सरकार रोहित जोशी ने सभी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया। साथ ही टूर्नामेंट के आयोजक के-7 कबड्डी के सीईओ विकास कुमार गौतम, सुहैल चंढोक और कबड्डी अड्डा के सीईओ अरविन्द सिवदास मौजूद रहे।


इस दौरान पुरस्कार वितरित हुए, जिसमें पूल-ए के टॉपर बजरंग रॉकर्स को ट्रॉफी और मैडल प्रदान किया गया। साथ ही टीम श्री श्याम फाइटर्स को रनर अप, बजरंग रॉकर्स से प्लेयर जय भगवान को बेस्ट राइडर ऑफ़ पूल-ए और टीम राणासांघा स्पार्टन्स से राजेंद्र को बेस्ट डिफेंडर ऑफ़ पूल-ए की ट्रॉफी, मैडल और 2.2 लाख रुपए सरहाना के तौर पर प्रदान किया गया। इसी के साथ पूल -ए में पहले पोजीशन पर बजरंग रॉकर्स, दूसरी पर श्री श्याम फाइटर्स, तीसरी पोजीशन पर राणासांघा स्पार्टन्स और चौथी पोजीशन पर लोहागढ़ हीरोज़ रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे