राजस्थान ने मुंबई से हासिल किए 1,94,800 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी ऑफर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 दिसम्बर 2021, 6:11 PM (IST)

मुंबई/जयपुर। राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए अपने नेशनल पार्टनर सीआईआई के साथ मुंबई में ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम’ का आयोजन किया। राज्य स्तरीय निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले राज्य ने 1,27,459 करोड़ रुपए के एमओयू और 67,379 करोड़ रुपए से अधिक के लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) सफलतापूर्वक हासिल किए हैं। इस तरह कुल 1,94,800 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी ऑफर हासिल किए गए। निवेश मुख्य रूप से अक्षय ऊर्जा, खान और खनिज, सिटी गैस, फार्मा, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं। 40 प्रस्तावित परियोजनाओं के साथ अनुमान है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में रोजगार के 1,44,000 अवसर सृजित होंगे और इस तरह राज्य के विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान सरकार की माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा, ‘‘देश का सबसे बड़ा प्रांत होने के साथ ही राजस्थान सभी प्रकार के प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली आपूर्ति, जल संसाधन, और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधओं के साथ सड़कों का व्यापक नेटवर्क उपलब्ध है जो पड़ोसी राज्यों को जोड़ रहा है और देश की राजधानी के भी करीब है। यहां विभिन्न प्रकार के खनिज उपलब्ध हैं, कृषि उत्पादों में विविधता और समृद्धि है और सबसे ऊपर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुधारवादी दृष्टिकोण की सरकार है। ये ऐसे कारण हैं, जिनसे प्रेरित होकर अनेक निवेशक राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित होते हैं।’’.

विशेष रूप से कुछ प्रमुख निवेशकों ने बड़ी परियोजनाओं को तैयार किया है। जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने जैसलमेर जिले में 10,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 40,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। वेदांता समूह ने 33,350 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्लोरेशन एक्सपेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है। ग्रीनको एनर्जीज ने 30,000 करोड़ रुपए की एकीकृत अक्षय ऊर्जा भंडारण परियोजना का ऑफर दिया है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में 4000 मेगावाट की 20,000 करोड़ रुपए की अक्षय ऊर्जा परियोजना का प्रस्ताव दिया है। अडाणी टोटल गैस ने उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में सिटी गैस सप्लाई की 3000 करोड़ रुपए की परियोजना का प्रस्ताव रखा है। अन्य 40 प्रस्तावित परियोजनाओं में कृष फार्मा ने 750 करोड़ रुपए के निवेश के साथ सिरोही में एक फार्मा निर्माण इकाई का प्रस्ताव रखा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रावत ने आगे कहा, ‘‘राज्य सरकार ने ओएसएस (वन स्टॉप शॉप) सिस्टम स्थापित करके एक बहुत ही अनूठी पहल की है। कोई भी निवेशक जो राज्य में 10 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करना चाहता है, वह आसानी से आवेदन कर सकता है और व्यवसाय करना शुरू कर सकता है। 100 करोड़ से ऊपर के निवेश राज्य सरकार से अनुकूलित प्रोत्साहन पैकेज प्राप्त करने के हकदार हैं।’’

इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो एक तरह से अनूठा रहा है क्योंकि यह अपनी तरह का पहला पोस्ट कोविड इवेंट है। ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ से पहले विभिन्न जिलों और राज्यों में 28 और रोड शो किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहली बार राज्य सरकार ने न केवल एमओयू/एलओआई पर हस्ताक्षर करने पर जोर दिया बल्कि निवेशकों की परियोजनाओं को वास्तविक आधार भी दिया। जिला स्तर पर कलेक्टर राजस्थान सरकार की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं और इसी तरह, प्रत्येक विभाग के पास निवेशकों के लिए अपनी कार्यप्रणाली होगी और वे उन्हें आवंटित एमओयू पर हस्ताक्षर कर सकेंगे।

राजस्थान निवेश के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, वहीं सरकार के नेतृत्व में निवेशक अनुकूल नीति ढांचे का पालन करते हुए, यह रीको द्वारा विकसित 360$ औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित कई समूहों, कॉर्पोरेट घरानों और विनिर्माण इकाइयों का घर बन गया है। रीको औद्योगिक क्षेत्रों में 40,000 से अधिक इकाइयां पहले से ही चालू हैं और लगभग 150 और योजनागत प्रक्रिया में हैं। रणनीतिक और संसाधनों के दृष्टिकोण से, राजस्थान किसी भी निवेशक के लिए एक आदर्श स्थान है क्योंकि इसका 58 फीसदी क्षेत्र डीएमआईसी प्रभाव क्षेत्र के अंतर्गत आता है; इसके अतिरिक्त राज्य में नई गैस ग्रिड परियोजना 1730 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है। राज्य में 3 परिचालन एसईजेड, 9 आईसीडी, 1 परिचालन और 4 आगामी मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब, 7 हवाई अड्डे और 1 कार्गो कॉम्प्लेक्स भी हैं जो इसके आकर्षण को कई गुना बढ़ाते हैं।

मुंबई इन्वेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम की अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने की। उनके साथ डॉ सुबोध अग्रवाल अपर मुख्य सचिव - ऊर्जा, खान और पेट्रोलियम और सीएमडी - आरआरईसी; कुलदीप रांका - माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और रीको लिमिटेड के अध्यक्ष; आशुतोष ए टी पेडनेकर - सचिव उद्योग मैनेजिंग डायरेक्टर, रीको भी मौजूद रहे।

अरुण नंदा चेयरमैन, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड और महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉट्र्स (आई) लिमिटेड; प्रशांत जैन ज्वाॅइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड और प्रचुर साह डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान में किए गए निवेश पर अपनी परियोजनाओं और इनसे जुड़े अनुभवों को साझा किया। के नंदकुमार सदस्य, सीआईआई नेशनल काउंसिल और अध्यक्ष और एमडी, केमट्रोल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया, जबकि के नंदकुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री का संदेश -
‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ राज्य के विकास और हमारे लोगों की समृद्धि के लिए निजी उद्यम के साथ स्थायी साझेदारी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। निवेशकों के प्रति हमारे द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मैं आपको राजस्थान में निवेश के रोमांचक अवसरों का अनुभव करने और इसका लाभ उठाने और हम सभी के लिए एक उम्मीदों से भरा भविष्य बनाने में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।