बिहार में सौर ऊर्जा से रौशन होंगे सरकारी स्कूल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 दिसम्बर 2021, 3:56 PM (IST)

पटना । बिहार के सरकारी स्कूल अब सौर ऊर्जा से रौशन होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों से ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों की बजाय सौर उर्जा का इस्तेमाल करने की बात कही है। इसके लिए विभाग ने एक पत्र भी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा है।

सौर ऊर्जा से शिक्षण संस्थानों को बिजली पहुंचाने की इस योजना में शिक्षा विभाग ब्रेडा की मदद लेगा।

पहले चरण में राज्य सरकार सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में बिहार रिन्यूबेल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) के जरिए सोलर पैनल स्थापित करवाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपल सहयोग करेंगे।

बताया गया है कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत शिक्षा विभाग सौर ऊर्जा से रौशन करने की योजना बनाई है।

उल्लेखनीय है कि ब्रेडा ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों से अलग हटकर बिजली के लिए गैर परंपरागत स्रोतों का इस्तेमाल करने का कार्य करती है। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में सौर ऊर्जा के जरिए बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारत किया है।

ब्रेडा द्वारा प्लांट की स्थापना और नेट मीटरिंग के लिए कई बिंदुओं पर स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपेक्षा की गई है। इसको लेकर विद्यालयों द्वारा स्वीकृत भार का आवेदन दिया जाएगा। स्वीकृत सिंगल फेज को थ्री फेज कनेक्शन कराना होगा और तार की भी उपलब्धता रखनी होगी। बताया गया है कि ब्रेडा और शिक्षा विभाग के बीच इस मुद्दे पर एमओयू भी होगा।

बिहार सरकार का दावा है कि राज्य के सभी गांवों और पंचायतों में बिजली पहुंचा दी गई है। सरकार का अगला लक्ष्य है कि कम से कम 5 फीसदी बिजली की आपूर्ति सौर उर्जा से हो, और अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने में सरकार जुटी है।

गौरतलब है कि राज्य के कई शैक्षणिक संस्थान सौर ऊर्जा से रौशन हो रहे हैं। इसकी सफलता के बाद शिक्षा विभाग राज्य के सरकारी स्कूलों खासकर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने की कवायद में जुट गया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे