जल्द ही टीवी पर दिखाई देगी अखण्डा, 20 करोड़ में बिके हिन्दी डबिंग राइट्स, बना नया रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 दिसम्बर 2021, 1:16 PM (IST)

जल्द ही टीवी पर दिखाई देगी अखण्डा, 20 करोड़ में बिके हिन्दी डबिंग राइट्स, बना नया रिकॉर्ड
दक्षिण भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सुधरे हालातों में सिनेमाघरों में लगातार बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। यहाँ पहली बार ऐसा होता दिख रहा है जब बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों का टकराव बिना किसी विवाद के हो रहा है और दर्शक प्रदर्शित हो रही हर बड़े सितारे की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहा है। गत 2 दिसम्बर को दक्षिण भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े नायकों—मोहनलाल की मरक्कर और नंदमूरि बालाकृष्णा की अखंडा—की फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है। मोहनलाल की फिल्म जहाँ पैन इंडिया रिलीज है, वहीं नंदमूरि की फिल्म सिर्फ तेलुगु भाषा की फिल्म है। मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है, वहीं नंदमूरि की फिल्म ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अखंडा को दर्शकों ने पसंद किया है। ये फिल्म सिनेमाघर पर अच्छी ओपनिंग लेने में कामयाब रही। जिसके बाद फिल्म ने पहले वीकेंड में भी अच्छी कमाई दर्ज करवाई है। इसके साथ ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना काल में रिलीज हुई एक और हिट फिल्म गई है। इस फिल्म ने रिलीज के 4 दिन के अंदर ही टिकट खिडक़ी से करीब 61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जोकि एक शानदार रकम है। इसके साथ ही फिल्म कई बॉक्स ऑफिस रिकॉड्र्स तोडऩे के लिए तैयार हो चुकी है। अखंडा के कारोबारी आंकड़ों और इसके प्रदर्शन को देखते हुए अब इस फिल्म के हिंदी मार्केट में भी उतरने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार फिल्म के हिट होते ही इसके हिंदी डबिंग राइट्स के लिए मेकर्स में होड़ लग गई। जिसके बाद इस फिल्म के हिंदी डबिंग राइट्स को एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने करोड़ों रुपये में खरीद लिया है। 123तेलुगु.कॉम की ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के हिंदी राइट्स को मेकर्स ने पूरे 20 करोड़ रुपये में बेचा है। जिसके बाद अब ये फिल्म जल्दी ही हिंदी भाषा में भी पहुंचने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें - ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट

तेलुगु फिल्मों के बढ़ते क्रेज की वजह से हिंदी सिने मार्केट में साउथ की कई मसाला हिट फिल्मों की डबिंग कर दर्शकों तक पहुंचाया जाता है। कुछ फिल्में डब होकर सिनेमाघर पहुंचती हैं तो कुछ फिल्म सीधे टीवी पर डब कर प्रसारित की जाती है। इन फिल्मों के बढ़ते क्रेज की वजह से अब पुरानी हिट साउथ फिल्मों को भी डब कर टीवी पर प्रसारित करने का चलन बढ़ गया है। जिन्हें दर्शक भी बड़े चाव से देखते हैं। अखंडा की बात करें तो ये एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है। जिसमें नंदामुरी बालकृष्ण के अपोजिट अदाकारा प्रज्ञा जायसवाल नजर आई हैं। फिल्म के निर्देशक बोयापति श्रीनु हैं।

ये भी पढ़ें - अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना