पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खाने से सम्बन्धित कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। आपने सोशल मीडिया पर गर्म तवे पर नंगे हाथों से चीला बनाते हुए वीडियो को देखा ही था, उम्मीद है इसी कड़ी में आपने बांग्लादेश के एक व्यक्ति का मीठी-मीठी स्ट्रॉबेरी को मसाला स्ट्रॉबेरी बनाकर बेचते हुए का वीडियो भी देखा होगा। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स स्ट्रॉबेरी पूरा अचारी तडक़ा लगाकर लोगों के सामने पेश कर रहा है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो को Our Collection नाम के Instagram Page शेयर किया गया है। इस अजीबोगरीब डिश को बनाने के लिए ये शख्स पहले तो स्ट्रॉबेरी के ऊपर का हिस्सा अलग करके इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटता है। फिर इसके अंदर नमक-मिर्च और पीले रंग की एक चटनी डालकर एक जार के अंदर रखता है। सारे मसाले अच्छे से स्ट्रॉबेरी पर लग जाएं, इसके लिए वो जार को बंद करके इसे शेक करता है। आखिरकार इस मिक्सचर को वो एक पेपर पर रखकर परोस देता है।
हैरानी की बात है इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा - सत्यानाश कर दिया।
एक अन्य यूजर ने पूछा कि ये स्ट्रॉबेरी का अचार बना है क्या!! ज्यादातर लोगों ने स्ट्रॉबेरी और ठेले की गंदगी को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे