अतरंगी रे: प्रदर्शित हुए बिना 200 करोड़ के क्लब में शामिल बॉलीवुड की पहली फिल्म

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 नवम्बर 2021, 12:58 PM (IST)

सिनेमाघरों में सूर्यवंशी की धमाकेदार कमाई अक्षय कुमार की अगली फिल्म अतरंगी रे के लिए सोने की खान साबित हुआ। यह फिल्म सिनेमाघरों के स्थान पर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के लिए डिज्नी ने 200 करोड़ की भारी रकम चुकाई है। यह डायरेक्ट ओटीटी रिलीज की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डील है। इससे पहले जी5 ने सलमान खान की फिल्म राधे : यूअर मोस्ट वांटेड भाई के लिए 190 करोड़ की भारी राशि दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अतरंगी रे को मिली डील से साफ हो गया है कि सिनेमाघर खुलने के बाद ओटीटी प्लेटफॉम्र्स दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए ऊंची कीमतों पर बड़े सितारों की फिल्में सीधे ओटीटी प्रदर्शन के लिए खरीदने को तैयार हैं। अतरंगी रे बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो प्रदर्शन से पूर्व ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 120 करोड़ की लागत में बनी अतरंगी रे की 200 करोड़ की ओटीटी डील से ही फिल्म बिना प्रदर्शित हुए सुपरहिट साबित हो गई है।

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

सलमान ने फैसला बदला, अक्षय ने नहीं
सलमान खान की ‘अंतिम’ की डायरेक्ट ओटीटी रिलीज तय हो गई थी, लेकिन थिएटर खुलने के बाद सलमान खान ने फैसला बदला और वह पहले थिएटर में रिलीज कर रहे हैं। अगर ‘अतरंगी रे’ के लिए भी पहले ओटीटी रिलीज का फैसला हो चुका था तो इसे बदलना असंभव नहीं था।
‘सूर्यवंशी’ ने अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर सेलेबल और भरोसेमंद स्टार के रूप में एक और बार स्थापित कर दिया है। फिर भी ‘अतरंगी रे’ के निर्माताओं ने थिएटर की ओर रुख नहीं किया। यह दर्शाता है कि थिएटर खुलने के बाद भी फिल्म बिजनेस में ओटीटी का रुतबा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म