भविष्य बताते हैं हनुमानजी, रेल की गति हो जाती है धीमी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 नवम्बर 2021, 2:43 PM (IST)

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में मध्यप्रदेश के शाजापुर के बोलाई गांव का ‘सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर’ खासी प्रसिद्धि पा रहा है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि हनुमान यहाँ पर आने वाले भक्तों को उनका भविष्य बताते हैं। साथ ही यहाँ पर पास से गुजर रही रेल लाइन पर आती-जाती रेलों की गति अपने आप ही कम हो जाती है। अब यह कहाँ तक सच है यह तो स्वयं हनुमानजी ही जानते होंगे।
आइए आपको बताते हैं इस मंदिर से जुड़ी वो दो किवदंतियाँ जिनका जिक्र हमने ऊपर किया है, लेकिन उससे पहले एक नजर इस मंदिर के इतिहास पर—

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

300 साल पुराना है मंदिर—कहते हैं कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है। यहां पर हनुमानजी भगवान गणेशजी के साथ विराजमान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर का निर्माण ठा. देवीसिंह ने करवाया था। यहां वर्ष 1959 में संत कमलनयन त्यागी ने अपने गृहस्थ जीवन को त्याग कर उक्त स्थान को अपनी तपोभूमि बनाया और यहां पर उन्होंने 24 वर्षों तक कड़ी तपस्या कर सिद्धियां प्राप्त की थी। इसलिए यह मंदिर बहुत ही सिद्ध मंदिर माना जाता है।

ये भी पढ़ें - इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप

रेल की गति हो जाती कम— यह हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किमी दूर है। कहा जाता है कि मंदिर के सामने से निकलने से पहले ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पहले रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं थी। बाद में दोनों गाडिय़ों के पायलट ने बताया था कि उन्हें घटना के कुछ देर पहले ही इस अनहोनी का पूर्वाभास हो गया था। उन्हें ऐसा लगा था मानों कोई उन्हें ट्रेन की रफ्तार कम करने के लिए कह रहा हो। लेकिन उन्होंने रफ्तार को कम नहीं किया और इस कारण टक्कर हो गई। तभी से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार कम की जाने लगी। कहा जाता है कि यदि कोई ड्राइवर इसे नजरअंदाज करता है तो ट्रेन की स्पीड अपने आप ही कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....

भविष्य बताते हैं हनुमानजी—स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जो भी आता है उसे उसके जीवन में क्या घटेगा उसका पूर्वाभास हो जाता है। कहते हैं कि मंदिर में विराजमान हनुमानजी भक्तों को उनका अच्छा या बुरा भविष्य बता देते हैं जिसके चलते भक्त सतर्क हो जाते हैं। कई लोगों का दावा है कि उन्हें अपने भविष्य का अहसास हुआ है। इस अजीब रहस्य के कारण इस मंदिर और यहां के हनुमानजी के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है और यहां पर दूर दूर से लोग हनुमानजी के दर्शन करने आते हैं।

ये भी पढ़ें - इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप