दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में बम की फर्जी कॉल से मची हलचल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 नवम्बर 2021, 2:28 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस को ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में हलचल मच गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। गुरुग्राम के सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामफल ने कहा, 'मंगलवार रात करीब 9.45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल आई थी।'

अजमेर से दिल्ली आ रही ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया।

गुरुग्राम पुलिस तुरंत हरकत में आई और रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से रात करीब 11.40 बजे तक ट्रेन की तलाशी ली।

रामफल ने कहा, "मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन किया गया और गहन तलाशी के बाद कॉल को फर्जी बताया गया।"

जांच में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का पता चला, जो दिल्ली से फोन करने का दावा कर रहा था।

अधिकारी ने कहा, "हमने फोन करने वाले का पता लगा लिया है और उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।"

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे