तस्करों को अवैध अफीम की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 नवम्बर 2021, 5:26 PM (IST)

झालावाड़ । मण्डावर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों को अवैध अफीम की सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जुगल मीणा पुत्र जयपाल मीणा (30) बारां जिले में हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के गांव धामनिया का रहने वाला है।

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 8 मई को जिला स्पेशल टीम ने अकलेरा थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान 04 मादक पदार्थ तस्करों मनोहर तंवर (30), रतन लाल तंवर (55), लक्ष्मी नारायण तंवर (28) तथा गोकुल तंवर (19) निवासी गांव महुआ खोको थाना अकलेरा को गिरफ्तार कर तस्करों के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम स्मैक, 02 किलो 460 ग्राम अफीम, 02 किलो 668 ग्राम अमोनिया, 03 किलो 950 ग्राम चूना सहित 50,100 रूपये बरामद किये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अकलेरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार तस्करों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अफीम जुगल मीणा निवासी धामनिया से लेकर आना बताया था। तबसे जुगल मीणा की तलाश की जा रही थी। रविवार को थानाधिकारी मण्डावर मुरलीधर नागर मय टीम ने 6 महीने से फरार चल रहे जुगल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे