पठान के लिए भी बनानी होगी जगह, अतरंगी रे भी नहीं चाहेगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 नवम्बर 2021, 10:51 AM (IST)

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों फिल्मों के आपसी टकराव को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। 2021 के अंतिम डेढ़ माह और आने वाले 2022 के शुरुआती 4 महीनों में कई बड़ी फिल्मों का आपस में बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो रहा है। इन फिल्मों के टकराव को लेकर कहा जा रहा है कि बड़ी फिल्मों की लागत को वसूलना मुश्किल होगा। हालांकि ऐसा नहीं है। पहले भी बड़ी-बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन एक साथ होता रहा है और वे सफल भी रही हैं। लेकिन कोविड-19 के बाद से बॉलीवुड के साथ साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा भी अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की तर्ज पर अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करना चाहता है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पठान के साथ टकराव नहीं चाहेंगे शाहरुख खान
जीरो के प्रदर्शन के साढ़े तीन साल बाद शाहरुख खान दर्शकों के सामने बड़े बजट की फिल्म पठान के जरिये आने की तैयारी में है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स कर रहा है जो अपनी फिल्मों को एकल प्रदर्शित करना पसन्द करता है। हाल ही में उनकी बंटी और बबली-2 का प्रदर्शन हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा गई। इसके बाद उनकी पृथ्वीराज और शमशेरा का प्रदर्शन होने वाला है। उनकी यह दोनों फिल्में पहले से ही अन्य फिल्मों के साथ टकराव की स्थिति में हैं। ऐसे में वे नहीं चाहेंगे कि शाहरुख खान की वापसी वाली पठान किसी के साथ टकराव मोल ले।
आर्यन खान केस की वजह से रुकी शाहरुख खान की ‘पठान’ की शूटिंग दिसंबर में फिर से शुरू होगी। इसके बाद चार- छह महीने का पोस्ट प्रोडक्शन टाइम देखते हुए यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है। ‘पठान’ की जो भी डेट अनाउंस होगी, इसके इर्द-गिर्द से अन्य फिल्मों को खिसकना होगा। शाहरुख ‘जीरो’ के अनुभव के बाद इस फिल्म की अच्छी कमाई के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। वह भी किसी बड़ी फिल्म से टक्कर लेना नहीं चाहेंगे।

ये भी पढ़ें - सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान

अतरंगी रे को एकल प्रदर्शित करना चाहेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस दिन में 150 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। इस फिल्म से अक्षय कुमार थिएटर के नए मसीहा साबित हुए हैं। अब उनकी धनुष और सारा अली खान स्टाटर फिल्म अतरंगी रे रिलीज की कतार में है। फिल्म उद्योग के अधिकांश व्यक्तियों का यह मानना है कि यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि फिल्म के निर्माता यलो प्रोडक्शन और टी सीरीज के भूषण कुमार इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान

बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का कहना यह भी है कि ‘सूर्यवंशी’ की सफलता के बाद अतरंगी रे के निर्माता अक्षय की लोकप्रियता को भुनाने के लिए फिल्म को सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित करने का विचार कर रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि रिलीज कैलेंडर पैक होता जा रहा है। अगले साल अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी को और ‘बच्चन पांडे’ 4 मार्च को रिलीज हो रही हैं। इसके बाद 11 अगस्त को ‘रक्षाबंधन’ और 24 अक्टूबर को ‘रामसेतु’ का प्रदर्शन होना तय है। अक्षय की फिल्मों के अतिरिक्त सालभर में दूसरी फिल्में भी प्रदर्शित होने जा रही हैं। ऐसे में अतरंगी रे के एकल प्रदर्शन के लिए बेहतरीन तारीख खोज पाना मुश्किल होगा। अगर ‘अतरंगी रे’ को किसी से टक्कर नहीं चाहिए तो ओटीटी रिलीज उसके लिए बेहतर है।

ये भी पढ़ें - हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री