साउथ सिनेमा: जनवरी 22 में होगा धमाका, 1 सप्ताह में प्रदर्शित होंगी 3 बड़ी फिल्में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 नवम्बर 2021, 09:57 AM (IST)

दक्षिण भारतीय सिने संसार में जनवरी 2022 धमाकेदार होने जा रहा है। कोविड़-19 के बाद पूरी तरह से खुले सिनेमाघरों में वहाँ पर दर्शक की फुटफॉल अब पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है। दर्शकों की भरपूर तादाद को देखते हुए अब वहाँ पर बड़े-बड़े निर्माताओं ने अपने बड़े सितारों वाली फिल्मों को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी हैं। अचानक से प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की लम्बी सूची में 3 ऐसी फिल्में हैं जिनमें वहाँ के नामचीन सुपरस्टार काम कर रहे हैं। हालांकि इन तीनों ही फिल्मों का प्रदर्शन एक ही दिन तो नहीं हो रहा है, परन्तु यह फिल्में एक ही सप्ताह के अन्तराल में प्रदर्शित होने जा रही हैं। इसके चलते इन तीनों फिल्मों के बीच टकराव जैसी स्थिति आ खड़ी हुई है। जिससे साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खलबली मचने वाली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जनवरी के पहले शुक्रवार रिलीज होगी आरआरआर
जनवरी 2022 में बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर लेकर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बेइंतहा उत्साह है। अपनी घोषणा के वक्त से चर्चाओं मेंं रही इस फिल्म में बॉलीवुड के अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम् भूमिका निभाते नजर आएंगे। कोरोना की वजह से इस फिल्म को भी रिलीज में काफी देरी का सामना करना पड़ा है। अब इसे आखिरकार जनवरी 2022 के पहले शुक्रवार यानी 7 जनवरी को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु, मलयायम, कन्नड और हिन्दी भाषा में एक साथ एक ही दिन प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फिल्म के चलते ही बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। उनकी यह फिल्म 6 जनवरी का प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब इसे 18 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर

दूसरे बुधवार सिनेमाघरों में पहुँचेगी भीमला नायक
इसके ठीक छह दिन बाद अर्थात् 12 जनवरी को पोंगल के अवसर पर टॉलीवुड के पावर स्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती अपनी फिल्म भीमला नायक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच रहे हैं। यह फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म अय्यपनम कोशियम की तेलुगु रीमेक है। इस फिल्म में भी दो-दो सुपरस्टार ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर

दूसरे शुक्रवार 14 जनवरी को पहुँचेगी प्रभास की राधेश्याम
भीमला नायक के प्रदर्शन के ठीक 2 दिन बाद बाहुबली के जरिये चर्चित हुए नायक प्रभास अपनी पैन इंडिया प्रदर्शित फिल्म राधे श्याम को लेकर सिनेमाघरों में पहुँच रहे हैं। रोचक तथ्य यह है कि एसएस राजामौली की आरआरआर के बाद प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर यह दूसरी पैन इंडिया प्रदर्शित फिल्म होगी जो जनवरी महीने में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में एक सप्ताह के अन्तराल में प्रदर्शित हो रही हैं।
पैन इंडिया रिलीज के लिहाज से आरआरआर एक मात्र ऐसी फिल्म है जिसका पूरे भारत के दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म की सफलता निश्चित है देखना सिर्फ यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है। बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का अनुमान है कि यह पूरे भारत से कम से कम 600 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। वहीं दूसरी ओर प्रभास की राधेश्याम का टीजर व ट्रेलर जारी होने के बाद दर्शकों में अब इस फिल्म की रुचि कुछ कम नजर आ रही है। इस फिल्म के जरिये अभिनेता प्रभास 10 साल बाद रोमांटिक भूमिका में वापसी करने जा रहे हैं। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि उत्तर भारत में इस फिल्म की सफलता संदिग्ध है।
ऐसे में ये तीनों फिल्में तेलुगु सिनेमाघरों की टिकट खिडक़ी पर बवंडर मचाने वाली है।

ये भी पढ़ें - विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा