ऑनलाइन बाल शोषण के मामलों में सीबीआई ने 23 प्राथमिकी दर्ज की, 76 जगहों पर छापेमारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 नवम्बर 2021, 1:14 PM (IST)

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो मंगलवार को ऑनलाइन बाल शोषण को लेकर भारत के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 76 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से जुड़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "जांच अभी जारी है और सभी 76 जगहों पर टीमें तैनात हैं।"

आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य में छापेमारी की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे