जोधपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने 10 लोगों को मारी टक्कर, वीडियो वायरल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 नवम्बर 2021, 08:16 AM (IST)

जयपुर । सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जोधपुर के व्यस्त एम्स रोड पर एक तेज रफ्तार ऑडी एक के बाद एक 10 लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है। इस घटना में 16 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा है और सड़क के किनारे किसी झोपड़ी से टकरा रहा है, जिससे चारों तरफ लोग टकरा रहे हैं।

घटना के बाद कार चालक खुद थाने गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

कार जोधपुर का रहने वाला 50 वर्षीय अमित नागर चला रहा था। पाल रोड से एम्स की ओर जाते समय नागर ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया और पीछे से एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह हवा में उछल गया।

इसके बाद कार ने गति तेज की और एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी से जा टकराई। वीडियो में वाहनों को खिलौनों की तरह उछलते हुए और उनके सवारों को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है।

सड़क किनारे झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारने के बाद कार रुक गई। घटना के बाद नागर सीधे बासनी थाने गए। घायलों का इलाज एम्स में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे