हरियाणा में वैट घटने से पेट्रोल, डीजल हुआ सस्ता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 नवम्बर 2021, 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर तेल की कीमतों को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम किया है। इस फैसले के बाद पूरे राज्य में पेट्रोल की कीमत 106.94 रुपये से घटकर 95.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

साथ ही डीजल की कीमत 98.60 रुपये से घटकर 86.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

हालांकि, हरियाणा की तुलना में अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी अधिक हैं।

पंजाब में पेट्रोल 105.02 रुपये प्रति लीटर है, दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 96.06 रुपये प्रति लीटर है।

राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर है।

पंजाब में डीजल की कीमत 88.76 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपये है, जबकि राजस्थान में डीजल की कीमत 95.71 रुपये प्रति लीटर है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे