प्रचार के मामले में कमजोर सूर्यवंशी, बॉक्स ऑफिस को भारी पड़ सकती है यह गलती

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021, 5:09 PM (IST)

ठीक आठ दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर कोविड-19 के बाद सामान्य हुए हालात को देखते हुए एक बड़ी फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की घोषणा के साथ ही रोहित शेट्टी सबसे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी फिल्म सूर्यवंशी को दीपावली के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा की। बॉलीवुड को इस फिल्म से सिनेमाघरों की रौनक लौटने की उम्मीद है क्योंकि कोरोना के बाद लंबे समय देश के अधिकांश क्षेत्रों में सिनेमाघर खुले हैं, इतनी बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है और दीपावली का त्योहार है। हालांकि देश के कई क्षेत्रों में सिनेमाघर महीनों से खुले हैं, लेकिन दर्शकों ने अब तक सिनेमाघरों से दूरी बना कर रखी है।
ऐसा नहीं है कि इस बीच सिनेमाघरों में फिल्मों का आगमन नहीं हुआ। फिल्में आई लेकिन वे इतनी कमजोर थी कि दर्शकों ने उनकी रिपोर्ट देखने के बाद सिनेमाघरों से दूर रहना ही उचित समझा। इस दरम्यान बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की बैलबाटम, अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी की चेहरे और कंगना रनौत की थलाइवी का प्रदर्शन हुआ। यहाँ तक कि विश्व की ख्यातनाम सिने सीरीज जेम्म बॉण्ड की फिल्म नो टाइम टू डाइ भी लेकिन यह भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बॉक्स ऑफिस के कई विश्लेषकों ने इन फिल्मों का कारोबार बढ़-चढक़र बताया, लेकिन वास्तविकता यह है कि बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खाली है। अभी भी कई राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं हैं। उदाहरण के तौर पर राजस्थान को ले सकते हैं, जहाँ अभी भी बमुश्किल 20 फीसदी सिनेमाघर खुले हैं। एकल सिनेमाघर तो एक भी नहीं खोला गया है। अपवाद स्वरूप जयपुर का राजमंदिर सिनेमाघर है जो एकल होते हुए खोला गया है। लेकिन यहाँ भी दर्शक नदारद है।

ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस की निगाह सूर्यवंशी पर होना लाजमी है, जो महीनों से अटकी हुई है। सूर्यवंशी के प्रदर्शन की घोषणा से प्रदर्शन तक इस फिल्म के निर्माताओं को अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए लगभग एक माह का समय मिला है लेकिन इस फिल्म का प्रचार अब तक जोर-शोर से शुरू नहीं हो पाया है। फिल्म के दो गाने प्रदर्शित किए जा चुके हैं, कुछ पोस्टर जारी किए गए हैं और कुछ होर्डिंग्स लगाए गए हैं। आईपीएल के दौरान रोहित, कैटरीना और अक्षय कुमार सूर्यवंशी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं लेकिन वो आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री

अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें मालूम ही नहीं है कि दीपावली पर सूर्यवंशी का प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रचार-प्रसार में इस कमी को लेकर सितारों के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है, लेकिन ऐसा महसूस होता है कि फिल्म के निर्माता करण जौहर, रोहित शेट्टी और रिलायंस अपनी फिल्म की सफलता को लेकर अति आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। फिल्म के प्रदर्शन में अब सिर्फ 8 दिन का समय शेष है ऐसे में जरूरी है फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जाए ताकि सूर्यवंशी सफल हो वरना बॉक्स ऑफिस को सफलता का इंतजार और लंबा करना होगा जिसका खामियाजा उठाना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें - हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री