असफलता के संकेत देता राधेश्याम का टीजर, प्रभास की 3री पैन इंडिया फिल्म

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021, 3:05 PM (IST)

दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल प्रभास की आगामी फिल्म राधेश्याम का टीजर देखा। टीजर देखने के बाद जेहन में बिजली की तरह कौंधा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित होगी। इस विचार के आने के बाद तीन-चार बार टीजर देखा लेकिन हर बार जवाब यही मिला दर्शकों को खास पसन्द नहीं आएगी यह फिल्म। आगामी वर्ष मकर संक्रान्ति के अवसर पर इस फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में होने जा रहा है।

इस फिल्म में प्रभाव पामिस्ट (हाथों की लकीर पढऩे वाले ज्योतिषी) का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में प्रभास डैशिंग और हैंडसम नजर आ रहे हैं। यह प्रभास की बाहुबली सीरीज के बाद तीसरी पैन इंडिया फिल्म है। इससे पहले उनकी साहू पैन इंडिया पर प्रदर्शित हुई थी। साहो को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। राधेश्याम को योजनाबद्ध तरीके से प्रचारित किया जा रहा है जिसके चलते इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज सातवें आसमान पर है।
टीजर को देखने के बाद असफलता का विचार जो जेहन में आया उसकी कुछ खास बातें हैं। आपको खास खबर डॉट कॉम बताने जा रहा है इस टीजर की वो कमियाँ जिसके चलते फिल्म के प्रति दर्शकों का रूझान कम होने की सम्भावना है—

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेजी भाषा में जारी हुआ टीजर
प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म राधे श्याम पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत 5 भाषाओं में प्रदर्शित किया जाना तय है। ऐसे में जरूरी था कि निर्माता फिल्म के टीजर को एक साथ उन्हीं भाषाओं में जारी करते जिनमें फिल्म को प्रदर्शित करने की घोषणा की जा चुकी है। निर्माताओं ने फिल्म के टीजर को क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेजी में जारी किया है। यह निर्माताओं की सबसे बड़ी भूल है। भारतीय दर्शक अपने यहाँ निर्मित फिल्मों के टीजर व ट्रेलर सिर्फ अपनी भाषा में देखना पसन्द करता है। इसी के चलते इस टीजर को लेकर दर्शकों में वो बज नहीं बन पाया है जिसकी इस फिल्म की सफलता के लिए आवश्यकता है।
सुनाई नहीं देती है प्रभास की आवाज
बाहुबली के बाद प्रदर्शित हुई प्रभास की दूसरी पैन इंडिया फिल्म साहो में उनकी आवाज पूरी तरह से दब गई थी। इस बात की कमी साहो के टीजर और ट्रेलर से उजागर हो गई थी लेकिन निर्माताओं ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर असफलता मिली। यही गलती अब राधे श्याम के निर्माताओं ने की है। राधे श्याम के टीजर में प्रभास की आवाज साफ नहीं है। अंग्रेजी में रिलीज हुए इस टीजर में प्रभास की आवाज काफी दबी हुई सुनाई दे रही है। अच्छा होता राधे श्याम के निर्माता बाहुबली की तर्ज पर प्रभास की आवाज को डब करवाते।

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

कहाँ हैं पूजा हेगड़े
अब तक जारी हुए पोस्टरों और मोशन पोस्टर में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आई हैं। लेकिन जो टीजर जारी किया गया है उसमें पूजा हेगड़े पूरी तरह से नदारद हैं। दर्शक टीजर देखते हुए यही सोचता है कि क्या फिल्म में सिर्फ प्रभास ही हैं। उनकी मौजूदगी की कमी दर्शकों को खल रही है। इस बात से भी टीजर का प्रभाव कम हुआ है। इतना ही नहीं, फिल्म के टीजर के क्रेडिट रोल से भी पूजा हेगड़े का नाम गायब है। इस फिल्म का पहला फस्र्ट लुक पोस्टर रिलीज करते वक्त भी दर्शकों को यह बात खली थी। यह फैसला निर्माताओं की स्ट्रेटिजी को फेल कर सकता है।

हो सकता है निर्माताओं को टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाओं के चलते अपनी गलती का अहसास हो गया हो। इस गलती को सुधारते हुए वे सम्भवत: दूसरा टीजर जारी करें जो न सिर्फ अंग्रेजी अपितु उन सभी भाषाओं में हो जिसमें फिल्म प्रदर्शित की जानी है।

ये भी पढ़ें - बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार