खंडेलवाल गोट टैलेंट (केजीटी) सिंगिंग और डांस का महाकुंभ KGT सीजन 3 हुआ संपन्न

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021, 5:10 PM (IST)

जयपुर। इस साल केजीटी सीजन 3 का अयोजन खंडेलवाल सोशल सोसायटी इन एसोसिएशन विद मंगलम आभूषण और आई क्रॉस की ओर से 23 अक्टूबर देर रात ग्रैंड फिनाले केवीजीआईटी कॉलेज के आर. बी. डंगायच ऑडिटोरियम वैशाली नगर में हुआ।

खंडेलवाल सोशल सोसायटी के गौरव कट्टा ने बताया कि संपूर्ण विश्व के हुनरबाजों को तराशने का नायाब टैलेंट हंट शो के फिनाले में सेलिब्रिटी जज डांस दीवाना फेम, किरण कुमार कोहली, विक्की डांस स्टूडियो के विक्की शर्मा व पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज की संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. स्वाति सक्सेना रहे जिन्हाने इन हुनरबाजों के टैलेंट को उनके परफॉर्मेंस के बेसिस पर परखा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डांस मे 4 से 9 वर्ष आयु वर्ग में अक्षत खंडेलवाल व यशवी गुप्ता; 10 से 18 वर्ष में वाणी खंडेलवाल व लय खंडेलवाल; 19 से 35 वर्ष में पहल और मृग्य रावत व मोनाल खंडेलवाल; 36 वर्ष से अधिक में रुचि झलानी व प्रीति मेठी और सिंगिंग में 10 से 18 वर्ष में इशिका खंडेलवाल व उदय मेठी; 19 से 35 वर्ष में मयंक व पूजा गुप्ता; 36 वर्ष से अधिक में अशोक गुप्ता व डॉ. वितुल खंडेलवाल को खिताब मिला।


उन्होने आगे बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो में 2 से 10 साल तक के बच्चों ने बॉलीवुड थीम पर रैंप वाक की जिसको मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 की विजेता स्नेहा राठौर और मिस इंडिया ग्लैम डिलिजेंट किरण कंवर ने जज किया।