जेकेके में 23 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे आयोजित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021, 3:19 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जयपुर मीनाकारी, राजस्थानी लघु चित्रकला, लाख का कार्य, फिल्म मेंकिंग और रूप-सज्जा कला जैसे कला के रूपों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से कला को सीखने का शानदार अवसर प्राप्त होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरूआत 'जयपुर मीनाकारी' से होगी, जिसका आयोजन 23 से 31 अक्टूबर तक जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो 1 में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसका संचालन वरिष्ठ शिल्पकार, सरदार इंदर सिंह कुदरत द्वारा किया जाएगा। 'लाख का कार्य' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम जेकेके के रिहर्सल हॉल 1 में 23 से 31 अक्टूबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसका प्रशिक्षण वरिष्ठ कलाकार, श्री आवाज मोहम्मद द्वारा दिया जाएगा।

इसी प्रकार से 25 से 29 अक्टूबर तक 'राजस्थानी लघु चित्रकला' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम जेकेके के रिहर्सल हॉल 2 में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसका संचालन कलाकार, देवी लाल वर्मा करेंगे। 25 से 31 अक्टूबर तक, जेकेके के कृष्णायन में 'फिल्म मेकिंग' प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राहुल सूद द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स प्री-प्रोडक्शन, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम, पोस्ट-प्रोडक्शन, एडिटिंग, वॉइसओवर्स आदि पर केंद्रित होगा। इसके अलावा, रूप-सज्जा कला पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 26 से 31 अक्टूबर तक जेकेके के रंगायन के ग्रीन रूम में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होगा। इसका संचालन राधे लाल बांका करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे