इन फिल्मों के जरिए लौटेगा दर्शक, बॉक्स ऑफिस की बदल सकती है तकदीर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021, 2:06 PM (IST)

वर्तमान में हिन्दी सिनेमा का दर्शक दक्षिण भारतीय फिल्म सितारों का बड़ा प्रशंसक वर्ग बन गया है। पिछले दो-तीन सालों से दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों ने हिन्दी में डब होकर जो व्यापक सफलता प्राप्त की है उसने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि दर्शक सिर्फ और सिर्फ अच्छी फिल्म देखना चाहता है फिर वह चाहे किसी भी भाषा में बनी किसी भी अदाकार की हो। बाहुबली की सफलता के बाद दक्षिण के नामचीनी सितारों की फिल्मों को लगातार हिन्दी में डब करके प्रदर्शित करने का सिलसिला शुरू हुआ था। आज स्थिति यह है कि वहाँ पर बनने वाली अधिकांश बड़े सितारों की फिल्मों को दक्षिण की पाँच भाषाओं के साथ-साथ हिन्दी में भी बनाया जा रहा है।
इन दिनों दक्षिणी बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की कुछ ऐसी फिल्मों का इंतजार हो रहा है जो क्षेत्रीय भाषा के साथ हिन्दी में प्रदर्शित होने की राह देख रही हैं। इन फिल्मों में प्रभास, रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन आदि की फिल्में शामिल हैं। यह वो फिल्में हैं जो कोविड-19 के चलते घरों में ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में देखने वाले दर्शकों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में लाने का माद्दा रखती हैं।
आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जिनके प्रदर्शन की बाट पूरा भारतीय फिल्म दर्शक कर रहा है—

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राधेश्याम
यह बाहुबली से पूरे हिन्दुस्तान में प्रसिद्ध हुए अभिनेता प्रभास की अगली रोमांटिक फिल्म हैं जिसमें वे पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं। एक दशक के लम्बे समय बाद प्रभास इस फिल्म के जरिये रोमांटिक भूमिका में वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं। अब तक इसके जितने पोस्टर जारी हुए हैं उन्हें देखने के बाद दर्शकों में फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। 23 अक्टूबर को इसका पहला टीजर जारी होने जा रहा है। उस दिन प्रभास का जन्म दिन है। फिल्म का लेखन निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है, निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार, दक्षिण के निर्माता वामसी, प्रमोद और प्रसिद्धा ने मिलकर किया है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन का वितरण अनिल थडानी की कम्पनी एए फिल्म्स कर रही है। हिन्दी वर्जन का गीत संगीत मिथुन, अमाल मलिक और मनन भारद्वाज ने संभाला है। 200 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म आगामी वर्ष 14 जनवरी को संक्रांति के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है।

ये भी पढ़ें - जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़

आचार्य
तमिल फिल्मों के सुपर सितारे चिरंजीवी इस फिल्म में अपने पुत्र रामचरण तेजा के साथ नजर आने वाले हैं। पिता-पुत्र की इस जोड़ी के साथ काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन व निर्देशन कोराताला शिवा का है। इस फिल्म को लेकर दक्षिण के दर्शक बहुत उत्साहित हैं। 140 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म आगामी वर्ष 4 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म हिन्दी में भी बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। इसका मूल कारण इसका विषय बताया जा रहा है जिसे हिन्दी भाषी दर्शक पसन्द करेंगे।

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी

आरआरआर
बाहुबली सीरीज की दो फिल्में देकर विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा को अलग पहचान देने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली की 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी शुरूआत से ही चर्चाओं में है। इस फिल्म को लेकर हिन्दी भाषी दर्शक दक्षिण से ज्यादा क्रेजी नजर आ रहा है। जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा के साथ इस फिल्म में हिन्दी सिनेमा के अजय देवगन व आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पहले यह फिल्म इस माह में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब इसे आगामी वर्ष 7 जनवरी को प्रदर्शित किया जा रहा है। पूरे देश की बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीेदें हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म देश भर में 800 से 1000 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। फिल्म की कहानी के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद, पटकथा-निर्देशन एस.एस. राजामौली का है।

ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार

पुष्पा
अपनी घोषणा के वक्त से ही इस फिल्म ने दर्शकों में अच्छा बज बना लिया है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म दो भागों में प्रदर्शित होगी। दोनों भागों की शूटिंग लगातार जारी है। अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया गीत जारी किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वाई.रवि शंकर और नवीन यरनेनी द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन-निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म का पहला भाग 17 दिसम्बर 2021 को प्रदर्शित किया जाएगा और दूसरा भाग आगामी वर्ष 2022 में प्रदर्शित होगा। 250 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फैसल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि जो भूमिका अल्लू अर्जुन इस फिल्म में निभा रहे हैं इससे पहले वो कभी स्क्रीन पर इस तरह से नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें - ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट

सरकारू वारी पाटा
ऊपर जिन फिल्मों का जिक्र किया गया है वे सभी पैन इंडिया फिल्में हैं लेकिन महेश बाबू की सरकारू वारी पाटा इकलौती ऐसी फिल्म है जो पैन इंडिया फिल्म न होने के बावजूद जबरदस्त चर्चाओं में हैं। यह फिल्म सिर्फ तेलुगु भाषा में ही प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्माण वाई.रवि शंकर और नवीन यरनेनी ने राम और गोपीचंद अचंता के साथ मिलकर किया है। लेखन व निर्देशन परासुमन का है। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्थि सुरेश और सौम्या मेनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि इसका बजट कितना है। यह तय है कि यह आगामी पोंगल के अवसर पर 13 जनवरी 2022 को प्रदर्शित होने जा रही है।

ये भी पढ़ें - क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?