जेम्स बॉन्ड की असफलता से हिला मार्वल, बदली 5 फिल्मों की प्रदर्शन तिथि

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021, 5:18 PM (IST)

कोविड-19 के चलते विश्व सिनेमा परेशान है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को असफलता मिल रही है। हॉलीवुड फिल्मों को भी वो सफलता नहीं मिल पा रही है जो उनको मिला करती थी। इसका ताजा उदाहरण जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म नो टाइम टू डाइ है, जिसे विश्व स्तर पर कमोबेश असफलता का सामना करना पड़ा है। भारत हॉलीवुड के लिए बड़ा बाजार है। यहाँ की सफलता हॉलीवुड फिल्म के विश्व स्तर प्रदर्शन को प्रभावित करती है। जेम्स बॉन्ड की फिल्म का जो हश्र भारत में हुआ है उसे देखते हुए हॉलीवुड के बड़े निर्माता स्टूडियो अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर रहे हैं। इसके तहत सबसे बड़ा कदम मार्वल स्टूडियो ने उठाया है। उसने अपनी 5 फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया है। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की कई फिल्में साल 2022 में रिलीज होने वाली थीं, जिनकी रिलीज डेट्स में डिज्नी ने बदलाव किया है। साल 2022 में रिलीज होने वाली मार्वल सीरीज की फिल्में अब 2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएंगी। जिन फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है, वो कुछ इस प्रकार हैं—
डॉक्टर स्ट्रेंज 2—6 मई 2022
थॉर लव एंड थंडर—8 जुलाई 2022
ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉर एवर—11 नवम्बर 2022
द मार्वल्स—17 फरवरी 2023
एंट मैन एंड द वैस्प—28 जुलाई 2023

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं मार्वल सिनेमैटिक की फिल्में
मार्वल मूवीज की भारत में जबरदस्त व्यूअरशिप है। मार्वल की फिल्में सिनेमाघरों में जिस तरह की कमाई करती हैं, उनसे साफ है कि यहां के दर्शक मार्वल की फिल्मों को कितने चाव से देखते हैं। इसी कारण डिज्नी की तरफ से मार्वल की फिल्में रिलीज करते हुए भारत की स्थिति का ध्यान रखा जाता है।
नहीं बदली इन दो फिल्मों की प्रदर्शन तिथि
द इंडियाना जोन्स सीक्वल और गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3की प्रदर्शन तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दोनों फिल्में अपने तय समय पर ही आएंगी। जहाँ गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3 को 5 मई 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा वहीं इसके 3 सप्ताह बाद द इंडियाना जोन्स सीक्वल 29 मई 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए

स्थिति साफ होने पर लगेगा हॉलीवुड फिल्मों का मेला
बॉलीवुड के गलियारों में मार्वल की फिल्मों के प्रदर्शन तिथि में हुए बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि हॉलीवुड वाले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने के साथ-साथ हालात का जायजा भी ले रहे हैं। 5 नवम्बर से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। नवम्बर से लेकर मार्च तक के लगभग 26 फिल्मों का प्रदर्शन होगा जो सभी भारी-भरकम बजट से बनाई गई हैं। हॉलीवुड यह देखना चाहता है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को सफलता मिलती है या नहीं। अभी जो हालात हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि दर्शक अभी सिनेमाघर की ओर रुख करने के मूड में नहीं हैं।
डिज्नी भारतीय फिल्मकारों के साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण कर रहा है। वह भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है। उसने बहुत सोच-समझकर अपनी हॉलीवुड फिल्मों को आगे सरकाया है। उम्मीद है आने वाले 9 महीनों में हमें लॉक डाउन का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि ऐसा होता है तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि भारतीय दर्शक पूरे जोश के साथ सिनेमाघरों की ओर वापसी करेगा और बॉक्स ऑफिस फिर से गुलजार होगा।

ये भी पढ़ें - लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए