नहाते समय गांव के तालाब में डूबे दो सगे भाई, एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शवों को किया रेस्क्यू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021, 8:36 PM (IST)

जयपुर। एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता से 3 किलामीटर दूर मौजमाबाद थाना क्षेत्र के कपड़ियावास गांव स्थित 300 मीटर लम्बे, 200 मीटर चौड़े तथा करीब 10 से 15 फुट गहरे तालाब में मंगलवार सुबह नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला दोपहर को करीब 1 बजे दोनों बच्चों के शवों को रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाल लिया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पौने 12 बजे ग्राम पंचायत गाडोता के सरपंच श्योजी लाल ने एसडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट गणपति महावर को सूचना दी कि कापडियावास गांव के तालाब में नहाने उतरे दो बच्चे डूब गये है। सूचना पर बटालियन मुख्यालय गाडोता पर तैनात रेस्क्यू टीम प्रभारी अम्मी लाल हैड कांस्टेबल 11 जवानों की रेस्क्यू टीम तथा आपदा राहत उपकरण लेकर 12 बजे मौके पर पहुंचे। इस ऑपरेशन के लिये डिप्टी कमाण्डेन्ट गणपति महावर व सहायक कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार महरानियां को सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया गया।
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवान महेन्द्र कुमार, नन्द किशोर, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, दान सिंह, मुनेश कुमार, संदीप कुमार, राय सिंह, सत्यनारायण तथा महेन्द्र कुमार ने सर्च एण्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने सर्वप्रथम तालाब में लाईन एवं जीक जैक सर्च तकनीक से गोता लगाकर सर्च किया, उसके बाद बांस, लाईफ बाॅय, रेस्क्यू रोप, बिलाई की सहायता से एक लाईन में सर्च ऑपरेशन चलाया। साथ ही मोटर बोट को तेज गति से चलाकर पानी को तल तक हिलाया गया। काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर टीम कमाण्डर अम्मी लाल ने बिना समय गवाये तकनीक बदलकर टीम को दो भागों में बांट दिया। पहली टीम का कार्य गोता लगाकर तालाब के तल तक सर्च करना तथा दूसरी टीम का कार्य बांस, लाईफ बाॅय की सहायता से लाईनबद्ध तरीके से सर्च करना था। टीम कमाण्डर ने स्वयं भी मोटर बोट की सहायता से पूरे ऑपरेशन को माॅनीटर किया। कडी मेहनत के बाद दोपहर 01 बजे टी
म को सफलता मिल गयी। तालाब में डूबे गांव कापडियावास थाना मौजमाबाद निवासी सीताराम के दोनों बच्चों संदीप (10) व प्रदीप (07) के शवों को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे