जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से गिराई गई एके-47 और नाइट विजन डिवाइस की बरामदगी मामले में युवक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021, 5:05 PM (IST)

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू जिले के फलियां मंडल में 2 अक्टूबर को एक ड्रोन द्वारा गिराई गई एक एके-47 राइफल, एक नाइट विजन डिवाइस और तीन मैगजीन की बरामदगी के सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कश्मीर के वेरीनाग अनंतनाग के रहने वाले इरफान अहमद भट के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा, "उसने कबूल किया है कि वह हैंडलर्स (भारत के खिलाफ काम करने वाले आतंकियों के आका) के संपर्क में है और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा है।"

पुलिस ने कहा, "वह यहां खेप लेने आया था (जो पहले से ही पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई है, जिसमें एक एके सीरीज राइफल, 3 मैगजीन, 30 राउंड और एक ऑप्टिकल साइट शामिल है)।"

पुलिस ने कहा, "ड्रोन से गिराए गए हथियारों के मामले में जम्मू जिले के सतवारी पुलिस स्टेशन में पहले से ही एक प्राथमिकी दर्ज है।"

अतीत में केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के लिए जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के कई मामले सामने आए हैं।

पिछले कुछ महीनों में सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम करते हुए कई हथियार बरामद किए गए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे