कश्मीर में हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियान ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित: लेफ्टिनेंट जनरल पांडे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021, 3:20 PM (IST)

श्रीनगर। सेना के श्रीनगर मुख्यालय 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) डी. पी. पांडे ने मंगलवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनके द्वारा शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियान ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित हैं । वह इनमें से किसी को भी उन घटनाओं से नहीं जोड़ना चाहेंगे, जो हाल ही में श्रीनगर या अन्य जगहों पर घटित हुई हैं। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने मंगलवार को श्रीनगर में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, "सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है।"

सेना द्वारा हाल ही में किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं इन अभियानों को श्रीनगर या अन्य जगहों पर हुई किसी भी घटना से नहीं जोड़ना चाहूंगा।" उन्होंने श्रीनगर में चयनित हत्याओं के एक स्पष्ट संदर्भ में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की हत्या बेहद निंदनीय है और सुरक्षा बलों और लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

घुसपैठ की कोशिशों के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक दो कोशिशें की जा चुकी हैं और दोनों को नाकाम कर दिया गया है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे