ऑस्ट्रेलियाई राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में आई गिरावट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021, 12:43 PM (IST)

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,466 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमणों के मामलों में कमी देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,627 हो गई, जब राज्य कोरोना के देश के सबसे बड़े प्रकोप से जूझ रहा था।

शनिवार को विक्टोरिया में कोरोना के 1,965 नए मामले दर्ज किए, जो 2020 की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया में महामारी आने के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।

विक्टोरियन प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने कहा कि "संख्या में गिरावट एक अच्छा संकेत हैं, हम स्पष्ट रूप से उम्मीद करते हैं कि कोरोना मामलों में गिरावट जारी रहेगी।"

राज्य में कोरोना मामलों में कमी का चिकित्सा प्रणाली द्वारा सबसे अधिक स्वागत किया जाएगा जो अभूतपूर्व कार्यभार से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

राज्य की राजधानी मेलबर्न में स्थिति विशेष रूप से विकट है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप का केंद्र बना हुआ है।

लॉकडाउन, आइसोलेशन प्रतिबंधों और लगातार बढ़ती टीकाकरण संख्या के बावजूद, अस्पताल अभी भी कोरोना संक्रमितों से भरे हुए हैं।

रॉयल मेलबर्न अस्पताल (आरएमएच) ने अपनी गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) की क्षमता बढ़ा दी है और गैर-कोविड रोगियों के लिए एक और 14 आईसीयू बेड का निर्माण किया है। इसके अलावा एक एयर-सील्ड वातावरण में कोविड -19 संक्रमितों के लिए 20 बेड लगाए गए हैं।

राज्य के अस्पतालों में कोविड-19 से जूझ रहे करीब 700 मरीज हैं, जिनमें गंभीर मामलों की संख्या पिछले मामलों से भी ज्यादा है।

आपातकालीन चिकित्सा के आरएमएच निदेशक मार्क पुटलैंड ने स्थानीय समाचार पत्र हेराल्ड सन को बताया कि उनके विभाग में एक दिन में 50 कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।

इस बीच, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में कोविड-19 के आंकड़े लगातार नीचे की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार तक 24 घंटों में कोरोना के 360 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

16 जून को सिडनी की एनएसडब्ल्यू राजधानी में पहली बार पता चलने के बाद से कुल मिलाकर कोरोना के 63,686 मामले सामने आए हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 444 हो गई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे