हनुमानगढ़ में दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में तीन ओर आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021, 10:33 AM (IST)

हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र निवासी दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में गठित टीम ने सोमवार को तीन ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आरोपी को राउण्ड अप किया है। इस मामले में जिला पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।


हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि 08 अक्टूबर को गांव प्रेमपुरा निवासी दलित युवक जगदीश मेघवाल के पिता बनवारी लाल की रिपोर्ट पर गांव के ही मुकेश ओड वगैरह के विरुद्ध अपहरण, हत्या व एससी एसटी एक्ट में पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ रावतसर रणवीर सिंह मीणा द्वारा किया गया। मामले की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए आईजी प्रफ्फुल कुमार के एएसपी नोहर राजेन्द्र कुमार मीणा एवम सीओ रणवीर सिंह मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी पीलीबंगा इन्द्र कुमार एवं एसआई हरबसं सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु गठित टीमों ने अथक मेहनत, मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से रविवार को अभियुक्त मुकेश, दलीप, सिकंदर, हंसराज को गिरफ्तार किया गया एवं विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया था। सोमवार को तीन अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र गंगा राम (22) व महेन्द्र पुत्र भागीरथ (23) निवासी प्रेमपुरा एवं मनोहर लाल पुत्र पप्पु राम (24) थाना जैतसर जिला श्रीगंगानगर को गिरफतार किया गया है। अभियुक्त रामेश्वर उर्फ लालचंद पुत्र कालूराम निवासी प्रेमपुरा को राउण्ड अप किया गया है। अभियोग में अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे