इंस्टाग्राम जल्द ही टीनएजर्स की सुरक्षा के लिए रोलआउट करेगा 'टेक ए ब्रेक' फीचर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021, 3:37 PM (IST)

Instagram tसैन फ्रांसिस्को । फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि जल्द ही टीनएजर्स को हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए नए टूल पेश करेगा। व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हॉगेन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस के सामने कहा था कि इंस्टाग्राम किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन शो में फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने कहा कि फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म "टेक ए ब्रेक" फीचर पेश करेगा और किशोरों को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट से बचाएगा।

क्लेग ने कहा, "हम कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जो मुझे लगता है कि इससे काफी फर्क पड़ेगा, जहां हमारे सिस्टम देखेंगे कि किशोर एक ही कंटेंट को बार-बार देख रहे है, जो उनकी भलाई के लिए अनुकूल नहीं है हम उन्हें अन्य चीजे देखने के लिए प्रेरित करेंगे। "

हालांकि, इस टूल को कब पेश करेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि सोशल नेटवर्क से समाज पर नकारात्मक प्रभावों के बारे में हॉगेन के दावों का "कोई मतलब नहीं है"।(आईएएनएस)o roll out new tools to safeguard teenagers

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे