पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने तीसरे नवरात्रे पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में हवन यज्ञ किया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 अक्टूबर 2021, 3:52 PM (IST)

पंचकूला । पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंच कर माथा टेका ।

इसके उपरांत उन्होंने विधिवत हवन यज्ञ करके महामाई का आशीर्वाद लिया। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएस गुप्ता तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों ने महामहिम का स्वागत किया।
इस अवसर पर एडीसी टू गर्वनर परमवीर सिंह परमार (पीपीएस) भी उनके साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बोर्ड के मौजूद गैर सरकारी सदस्यों से परिचय किया और सभी को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिये जा रहे पैकड प्रशाद की सुविधा व ई-टोकन सिस्टम और प्रबंधों की सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे