उत्तराखंड में हरीश रावत को पसंद कर रहे लोग, लेकिन कांग्रेस दूर-दूर तक मैदान से गायब

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 अक्टूबर 2021, 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली । कांग्रेस के हरीश रावत उत्तराखंड में अपनी पार्टी से काफी आगे हैं और जहां लोग उनको पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस मैदान में दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है। एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस ट्रैकर से यह जानकारी सामने आ रही है। रावत सीएम की दौड़ में 36.6 फीसदी के साथ मतदान में आगे चल रहे हैं, इनके बाद उत्तराखंड के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के 24.1 फीसदी के साथ हैं।

सीवोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा कि उत्तराखंड में बदलाव की हवा चल रही है, जब तक कांग्रेस एकजुट होकर रावत को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं कर देती, तब तक वह भाजपा से पिछड़ जाएगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी को 10 फीसदी वोट मिल रहे हैं।

67.3 प्रतिशत के बहुमत ने कहा कि भाजपा को बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से कोई फायदा नहीं होगा, जबकि इतने ही लोगों ने कहा कि उत्तराखंड में राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त बिजली का वादा चुनाव को प्रभावित नहीं करेगा।

ट्रैकर को 4 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच 98,121 सैंपल साइज के साथ चलाया गया।

उत्तराखंड में बीजेपी को 44 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस 23 सीट पीछे है। ट्रैकर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 14.7 फीसदी वोट मिलने से विपक्ष का वोट बंट रहा है।

भाजपा 70 सदस्यीय सदन में पिछले विधानसभा चुनाव में जीती 57 सीटों से कम सीटें मिलने का अनुमान है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे