भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने चीनी नागरिक सहित दो लोगों को पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021, 6:31 PM (IST)

पटना। सशस्त्र सीमा बल की एक टीम ने बिहार के किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा से एक चीनी नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित चीनी नागरिक की पहचान चोजोर वोसर के रूप में हुई है, जिसके साथ एक भारतीय एजेंट पेमा भूटिया था, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला था। ये दोनों बुधवार शाम को अवैध रूप से नेपाल पार करने की कोशिश कर रहे थे।

एसएसबी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने किशनगंज जिले के कोधोबाड़ी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के साथ दो व्यक्तियों को देखा। इसके बाद, हमने ध्यान केंद्रित किया और उनसे दस्तावेज पेश करने को कहा। कथित व्यक्ति सीमा पार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पेश करने में नाकाम रहे।

उन्होंने आगे बताया कि, शुरूआत में, वे भारतीय नागरिक होने का दावा कर रहे थे। जब हमने उनसे संक्षेप में पूछताछ की, तो वे टूट गए। चीनी नागरिक ने दावा किया कि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। उसने पेमा भूटिया को सीमा पार करने में मदद करने के लिए एक पैसे दिए थे।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे