अखंड पारायण की पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021, 8:20 PM (IST)

जयपुर । आदर्श नगर राजापार्क स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में त्रिदिवसीय महामहोत्सव का अखंड पारायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। श्री कृष्ण प्रणामी पंचायत, श्री छत्रसाल नवयुवक सभा जयपुर की ओर से 12 से 14 सितम्बर महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के समापन के अवसर पर मंगलवार को श्री मुखवाणी चर्चा और पारायता पूर्णाहुति और राधा अष्टमी उत्सव के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य एवं रास कार्यक्रम प्रस्तुत करके महोत्सव को परमधाम के स्वरूप का एहसास कराने का प्रयास किया। देश भर से आए प्रणामी समाज के सुंदरसात ने श्री राज श्यामा जी को रिझाते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए।



कार्यक्रम के संयोजक कमल परनामी ने बताया इस दौरान देश-विदेश से पधारे संतो ने अपने प्रवचनों से धर्म सज्जनों को अभिभूत किया। वही पन्ना से पधारे संत देवकरण गांधी ने धर्म में हिंदू एकता की बात करते हुए बच्चों और नवयुवकों को अधिक से अधिक जोड़ने का आह्वान किया। महोत्सव का समापन पर पाठ का भोग और भंडारे के साथ हुआ। वही राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में सुंदरसात के द्वारा राधा जी के भजनों और बधाई गान का आयोजन किया गया। जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम को कोरोना महामारी की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे