बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 जून 2016, 5:00 PM (IST)

प्यार में झगड़ा होना आम बात हैं लेकिन जब यही झग़डा बड़ा बन जाता है तो हो जाती हैं मुश्किल। दरअसल कभी कभी जब हम गुस्से में होते हैं तो उस रिश्ते के भविष्य के बारे में नहीं सोचते जिससे चीजें गलत होना शुरू होती हैं। हालांकि झगडे के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना बेहद कठिन होता है। लेकिन कम से कम झगडे के बाद तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और सोचें कि शांति पाने के लिए आपको क्या कदम उठाना चाहिए। झगड़े के बाद ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए कि क्या इतनी एक छोटी सी लड़ाई के लिए रिश्ता खत्म करना ठीक होगा। बता दें, जब तक आप ब्रेक अप नहीं चाहें तब तक कोई झगडा आपका रिश्ता नहीं तोड सकता। इसलिए हम आपको बता रहे हैं इस स्थिति का सामना करने के कुछ तरीके। तो क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर.....
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उस जगह से निकल जानाबॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद बेहतर होगा कि आप उस जगह से फौरन निकल जाए. क्योंकि झगड़े के दौरान हम गुस्से में होते हैं, जिस कारण चीजे सम्भलने के बजाए और बिगड़ जातीं हैं। 

बॉयफ्रेण्ड की गलतियों की लिस्ट ना बनाएँ झड़े के बाद अक्सर लड़कियां लड़कों को उनकी गलतियां गिनाना शुरू कर देती हैं, अगर आप भी ऐसा करती हैं तो करना बंद करें।  लेकिन ध्यान रखें कि एक अच्छे रिश्ते में व्यक्ति पर उंगली उठाना उचित नहीं है। अपने दोस्त पर उंगली उठाना एक अच्छे दोस्त की निशानी नहीं है। थोडी देर शांत रहें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। 

लडाई जीतने की बजाय दिल जीतें आप लडाई जीतना चाहती हैं या दिल जीतना, पसंद आपकी है। अगर आप दिमाग से काम लेंगी तो आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा। यदि वाद-विवाद कर अपने आपको ऊपर रखने में आपको मजा आता है तो ठीक है लेकिन यदि आप अपने बॉयफ्रेण्ड का दिल जीतना चाहती हैं तो झगडा बंद कर दें।