राजवंश पब्लिक स्कूल ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओंं को किया सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अगस्त 2021, 1:28 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले अपने स्कूल के छात्रों को राजवंश पब्लिक स्कूल ने सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर जैन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश व समाज का भविष्य है और शिक्षा उन्हें सकारात्मक विकास पथ पर अग्रसर करती है। विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में पाठ्यक्रम के साथ जीवन में उन्नति एवं सफलता के गुर भी सिखाए जाते हैं। यही कारण है कि प्रति वर्ष यहाँ से विद्यार्थी परीक्षा में उत्तम परिणाम लाकर स्कूल व परिवार का नाम रोशन करते हुए अपने जीवन का सार्थक करने हेतु अग्रसर रहते हैं। 210465047400
स्कूल की निदेशक श्रीमती सीता चौहान ने परिणामों की उत्कृष्टता पर कहा कि यह विद्यालय फीस से अधिक महत्त्व बच्चों के भविष्य को संवारने में देता है। उन्होंने स्कूल के प्राध्यापकों व व्यवस्थापकों की सकारात्मक मेहनत को भी सराहा।
स्कूल के सचिव अनिमेष चौहान ने वर्तमान में फैली संक्रमण की बीमारी से प्रभावित जन जीवन के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए स्कूल में शासकीय आदेशों (गाइड लाइन) की पालना कराने व करने पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की सराहना की, साथ ही भविष्य में भी सुरक्षा निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे