राजस्थान के कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 अगस्त 2021, 12:10 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान के कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं। NDRF, SDRF एवं सिविल डिफेंस की टीमें मदद कार्य कर रही हैं। सेना से भी संपर्क किया गया है एवं जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी।

सीएम ने कहा कि धौलपुर में भी चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है एवं भरतपुर में अधिक बारिश के कारण के कुछ इलाकों में भी बाढ़ के हालात बन सकते हैं। भरतपुर एवं धौलपुर में भी प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। आमजन से अपील है कि सावधानी बरतें एवं परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे