सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटना से 2 सीजीएसटी अधिकारियों को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अगस्त 2021, 8:23 PM (IST)

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में पटना से एक अधीक्षक सहित सीजीएसटी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि एजेंसी ने सीजीएसटी के अधीक्षक उमेश प्रसाद और सीजीएसटी के निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है और पटना में उनके परिसरों की तलाशी ली है।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने बैंक की जांच में शिकायतकर्ता की फर्म का पक्ष लेने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पर जीएसटी महानिदेशालय, इंटेलिजेंस, जोनल यूनिट, पटना के कार्यालय में तैनात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

उन्होंने कहा, "सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पटना की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे