जयपुर में जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भरतपुर के ठिकानों पर सर्च, करोड़ों रुपए की परिसम्पति के दस्तावेज व 40 लाख रुपए बरामद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 31 जुलाई 2021, 4:58 PM (IST)

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने दो दिन पहले एक लाख साठ हजार रुपए के साथ पकड़े गए भरतपुर के जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के जयपुर स्थित ठिकानों पर शनिवार को सर्च किया। तलाशी में करोड़ों रुपए की परिसम्पतियों के दस्तावेज व चालीस लाख रुपए मिले है।

एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को गोपनीय सूचना मिली कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भरतपुर हंसराम कसाना की ओर से रिश्वत के रूप में भारी धनराशि ली जाकर आय से अधिक सम्पतियां अर्जित की है। 29 जुलाई को भारी धनराशि लेने देने की संभावना है। सूचना पर एसीबी भरतपुर की टीम ने कार्रवाई कर हंसराम खटाना निवासी दुर्गाविहार प्रधान मार्ग मालवीय नगर जयपुर को 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी के साथ पकड़ा था।

तलाशी में दंग रह गई एसीबी टीम - एसीबी टीम ने शनिवार को भरतपुर के जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हंसराम कसाना के जयपुर टोंक रोड स्थित विला की तलाशी ली। सर्च में एसीबी टीम को करीब 40 लाख रुपए नकद और 6 करोड़ रुपए से अधिक लेन-देने के दस्तावेज मिले। कई प्लॉट, विला एवं अन्य परिसम्पतियों के दस्तावेज मिल है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए आकी जा रही है। आरोपित हंसराम के सभी ठिकानों पर तलाशी जारी है और प्राप्त दस्तावेजों एवं चल-अचल सम्पतियों की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे