मणिरत्नम की फिल्म 'नवरसा' का ट्रेलर आउट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 जुलाई 2021, 4:34 PM (IST)

मुंबई। मणिरत्नम और फिल्म निर्माता जयेंद्र पंचपकेसन की अगुवाई में बहुप्रतीक्षित तमिल एंथोलॉजी 'नवरसा' का ट्रेलर मंगलवार को आउट हो गया। फिल्म 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। एंथोलॉजी 'नवरसा' मानवीय भावनाओं पर आधारित नौ लघु फिल्मों का एक समामेलन है, जिनमें क्रोध, करुणा, साहस, घृणा, भय, हँसी, प्रेम, शांति और आश्चर्य शामिल है।

एंथोलॉजी के बारे में बात करते हुए, मणिरत्नम ने कहा, "भावनाएं क्षणिक हो सकती हैं लेकिन उनमें से कुछ क्षण जीवन भर हमारे साथ रहते हैं। भावनाएं हमारे जीवन के हर दिन का हिस्सा होती हैं और फिर भी इनमें से कुछ हमारे जीवन के पाठ्यक्रम को बदल सकती हैं। यही नवरसा को दिलचस्प बनाता है। हालांकि ज्यादातर समय में एक से अधिक भावनाएँ होती हैं, अक्सर यह एक है जो हमारे मन और आत्मा को नियंत्रित करती है और हमें कार्रवाई के लिए प्रेरित करती है। नवरसा ऐसी नौ भावनाओं से पैदा हुई नौ कहानियों का संग्रह है। नवरसा उन सभी को प्रदर्शित करती है।"

इस परियोजना का उद्देश्य महामारी से प्रभावित तमिल सिनेमा में फिल्म श्रमिकों का समर्थन करना है, जयेंद्र पंचपकेसन ने कहा, कि " हम उद्योग में अपने सहयोगियों, निर्देशकों, अभिनेताओं और तकनीशियनों से बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने भारत में आकर्षक, रोमांचक कहानियां बनाई हैं। हमें यकीन है कि दुनिया भर के दर्शक 'नवरसा' के इस संगम का आनंद लेंगे और इसका जश्न मनाएंगे।"

फिल्मों का निर्देशन अरविंद स्वामी, बिजॉय नांबियार, गौतम वासुदेव मेनन, कार्तिक सुब्बाराज, कार्तिक नरेन, प्रियदर्शन, रथिंद्रन आर प्रसाद, सरजुन और वसंत एस साई ने किया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे