बीएसवाई का उत्तराधिकारी चुनने के लिए भाजपा पर्यवेक्षक कर्नाटक रवाना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 जुलाई 2021, 2:01 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री के रूप में अगले मुख्यमंत्री के चयन के लिए मंच तैयार है। धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी मंगलवार दोपहर दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के चयन की निगरानी के लिए दोनों को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रधान और रेड्डी आज शाम भाजपा विधायकों से मिलेंगे और नए मुख्यमंत्री के बारे में विचार करेंगे।


बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले किशन रेड्डी ने दिल्ली में कहा, हम बेंगलुरू के लिए रवाना हो रहे हैं। हम शाम तक वहां पहुंचेंगे और फिर भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच, मंगलवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक निर्धारित की गई है। कर्नाटक में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कप्तान गणेश कार्णिक ने बताया कि शाम सात बजे मंगलवार को शहर के एक होटल में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।


शाम की बैठक की जानकारी विधायकों को पहले ही दी जा चुकी है और पार्टी ने सभी नेताओं को उपस्थित रहने और प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने के लिए कहा है। यह घटनाक्रम बी.एस. येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने के बाद से शुरू हुआ है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे