भोपाल में ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी कार, 4 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 जुलाई 2021, 12:55 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में तेज रफ्तार से दौड़ती कार शनिवार-रविवार की रात को ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हेा गई। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रुप से घायल हुआ है,जिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , भोपाल-होश्ांगाबाद मार्ग पर मिसरैाद थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात को लगभग साढ़े तीन बजे भोपाल की ओर से होश्ांगाबाद की तरफ जा रही कार टाइल्स से भरे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा। इस कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई और उसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। वहीं आयरन कटर की मदद से शवों को बाहर निकला गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "भोपाल-होशंगाबाद रोड पर कार और ट्रक में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे