सूर्यदेव की पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 जुलाई 2021, 1:04 PM (IST)

यह बात हम सभी जानते है रविवार के दिन सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। कहा जाता है कि भगवान सूर्य की कृपा यदि जातक के उपर हो जाए तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

(1) रविवार के दिन जातक सूर्य उदय से पहले जरूर स्नान कर लें। जिसके बाद भगवान सूर्य देव को 3 बार अर्घ्य दें।

(2) शाम के वक्त सूर्य अस्त से पहले जातक सूर्य देव को अर्घ्य दें।

(3) सूर्य देव को खुश करने के लिए जातक नियमित आदित्य ह्रदय का पाठ करें।

(4) वहीं इस दिन नमक, तेल खाने से बचें। इसके साथ ही रविवार के दिन एक बार फलहार जरूर करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूर्य देव को ऐसे दें अर्घ्य

भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने से पहले तांबे के लोटे में जल भरें। इसके बाद लोटे में लाल फूल, चावल डालकर सूर्य देव के मंत्र का जाप करें।

यदि आप ऐसा हर दिन करते हैं तो और ज्यादा अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें - वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी