जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीकर में कार्रवाई, 55 किलोग्राम गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जुलाई 2021, 3:49 PM (IST)

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर की क्राईम ब्रांच टीम ने सीकर के रानोली में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 55 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की गई है।

पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित सनी बीदावत (29) निवासी रोड नंबर-6 मुरलीपुरा और अनिल कुमार (25) निवासी भारत नगर कच्ची बस्ती हरमाडा को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर सीएसटी टीम को सीकर भेजा गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। तलाशी में लग्जरी कार के अंदर 55 किलोग्राम गांजा मिलने पर जब्त किया गया।

चौगुना दाम में करते बेचान - पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि लक्ष्मणगढ सीकर निवासी रामचंद्र उर्फ चैना उर्फ जानिया पूर्व में आनंदपाल गैंग का सदस्य रह चुका है। जिससे 5 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से गांजा खरीदते, जिसे जयपुर शहर, जोबनेर, रेनवाल में 20 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से बेचान करते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे