बांग्लादेश : जूस की फैक्ट्री में आग लगने से 3 महिला श्रमिकों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 जुलाई 2021, 3:40 PM (IST)

ढाका| बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में एक जूस की फैक्ट्री में आग लग जाने से कम से कम तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद जायदुल आलम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि भुलोटा कर्णगोप इलाके में हाशेम फूड्स लिमिटेड की छह मंजिला शेजान जूस की फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कुल 18 अग्निशमन इकाइयों ने कामयाबी हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को आग लगने के कुछ ही देर बाद तीन महिला कर्मियों के जले हुए शव बरामद किए गए। इनके अलावा, हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में घायलों की संख्या 50 बताई गई है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कारखाने में लगी आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है, हालांकि कल रात इसे लगभग नियंत्रण में लाया जा चुका है। टीवी रिपोटरें से पता चलता है कि कारखाने के कुछ हिस्सों में अभी भी आग लगी हुई है।

कारखाने के प्रवक्ता पर इस विषय पर बात नहीं हो पाई है और आग लगने के सही कारणों का भी पता नहीं लग पाया है।

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक मोहम्मद अब्दुल अल अरेफिन ने कहा कि उन्हें गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे पता चला कि आग एक वेल्डिंग मशीन में हुई दुर्घटना से लगी थी।

उन्होंने यह भी कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत अभी गंभीर है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे