राजस्थान के एसडीआरएफ बेड़े को मिली नए वाहनों व संसाधनों की सौगात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 जून 2021, 4:23 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के एसडीआरएफ बेड़े को सोमवार सुबह नए वाहनों और संसाधनों की सौगात मिली है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने एसडीआरएफ की क्षमता संवर्धन के लिए क्रय किए गए रेस्क्यू उपकरणों और वाहनों को कम्पतिनयों में वितरण करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रेंज मुख्यालय के लिए रवाना किया।

डीजीपी लाठर ने समस्त वाहनों और उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने आगामी मानसून सत्र की तैयारियों एवं जवानों सेे प्रशिक्षण सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रवाना किये गये उपकरणों एवं वाहनों से एसडीआरएफ की क्षमता में बढोतरी होगी और बल के जवान अधिक कुशलता से जान माल की रक्षा कर आमजन का सहयोग करेगें। एसडीआरएफ के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि एसडीआरएफ जवानों ने कोरोना डयूटी करने के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान किया है।

इन उपकरणों में लाईफ डिटेक्टर, मेगाफोन, विक्टिंग लोकेषन उपकरण एवं ब्रिचिंग सिस्टम टूल बॉक्स, ’केमिकल, बायोलोजिकल, रेडियोलोजिकल एवं न्यूक्लियर रेस्क्यू उपकरण’, ’फ्लड रेस्क्यू उपकरण’ ’रोप रेस्क्यू’ एवं ’एमएफआर के लिए मुख्य रेस्क्यू उपकरण’ तथा इन्हे रेस्क्यू स्थल तक पहुचाने के लिए 8 वाहन शामिल है। साथ ही 3500 लीटर क्षमता एवं करीब 8 मंजिल तक पानी पहुचाने में सक्षम 8 वाटर टेकर भी रेंज कार्यालयों के लिए रवाना किये गये है।

अतिरिक्त महानिदेशक एसडीआरएफ सुष्मित बिश्वास ने एसडीआरएफ की महत्वपूर्ण उपब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बल द्वारा वर्ष 2016 में स्थापना के बाद अब तक कुल 680 रेस्क्यू किये गये है एवं 7385 जीवित व्यक्तियों एवं 528 मृत व्यक्तियों के रेस्क्यू किये गये। वर्ष 2020 में 173 एवं वर्ष 2021 में अब तक 62 रेस्क्यू ऑपरेशन किये जा चुके है।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र कुमार दक, उमेश मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिल पालीवाल, संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद थे। एसडीआरएफ के कमाडेन्ट पंकज चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे