नीरज काबी : मेरे लिए 'शेरनी' एक नजरिया है

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 जून 2021, 1:26 PM (IST)

मुंबई। अभिनेता नीरज काबी को लगता है कि 'शेरनी' (बाघिन) शब्द एक दृष्टिकोण को परिभाषित करता है और इसलिए इसे लिंग-विशिष्ट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

नीरज ने आईएएनएस से कहा, "मेरे लिए शेरनी एक रवैया है। यह लैंगिक पक्षपात नहीं है। इसलिए, मैं एक पुरुष को भी शेरनी या एक महिला को शेरनी कहूंगा।"

विद्या बालन-स्टारर 'शेरनी' हाल ही में डिजिटल रूप से सामने आई और काबी कलाकारों में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "शेरनी साहस का एक ²ष्टिकोण है और बिना गिरे या पीछे देखे, और बिना रुके अकेले चलने की शक्ति है .. चाहे कुछ भी हो जाए। इसलिए, मेरे लिए यह गुण रखने वाला कोई भी पुरुष या महिला एक शेरनी है।"

'शेरनी' में विद्या बालन आदमखोर बाघिन की तलाश में एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं। काबी एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो अभावग्रस्त व्यवस्था का हिस्सा है।

अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण और बृजेंद्र कला भी हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे