राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 जून 2016, 6:14 PM (IST)

जयपुर। आपने कभी ऐसे पुल के बारे में सुना है जिस पर पैदल जाना मना है। ऐसा करने पर पुलिस पैदल जाने वाले व्यक्ति को पकड लेती है। सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा।

यह पुल राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित है। धौलपुर में चंबल नदी पर बने इस पुल को जैसे ही कोई पैदल पार करना चाहता है तो पुलिस उसे रोक लेती है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पुलिस किसी भी कीमत पर पैदल यात्री को यह पुल पार नहीं करने देती। आवश्यक होता है तो पुलिस उसे किसी वाहन में बैठाकर व्यक्ति को पुल पार करा देती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकी चंबल नदी के ऊपर जिस जगह यह पुल बना है वहां नदी बहुत गहरी है और वहां मगरमच्छ भी बहुत हैं।


यहां कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोगों ने इस पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुल से कूदने पर नदी में मौजूद मगरमच्छ व्यक्ति को खा जाते हैं और लाश तक नहीं मिलती।

हांलांकि शवों को ढूंढने के लिए पुलिस ने नदी में जाल बिछा रखा है लेकिन मगरमच्छों के होने से मृतकों की हड्डियां तक नहीं मिलती हैं।


जैसे ही कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदता है तो मगरमच्छ उसे खा जाते हैं। नदी में लाश ढूंढने के सिरदर्द से बचने के लिए पुलिस ने इस पुल से पैदल जाने पर रोक लगा दी है।

यहां एक पुलिस चौकी बना दी गई है और पुलिसकर्मी हर समय लोगों पर निगरानी रखती है।