उप्र : बच्चे की हत्या के आरोप में महिला पर एनएसए के तहत मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 जून 2021, 10:55 AM (IST)

बस्ती। दो साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में 40 वर्षीय एक महिला पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला पार्वती मई से जेल में है।

पार्वती ने कथित तौर पर बच्चे(रितेश) का अपहरण कर लिया था और उसे बंदी बना लिया था।

लड़के के माता-पिता से फिरौती की रकम मांगी गई थी, जिसका भुगतान नहीं करने पर महिला ने बच्चे की हत्या कर दी और उसके अंगों को काटकर जंगल में फेक दिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद सोनाहा पुलिस सीमा में घने इलाकों से क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय कुशवाहा ने कहा, "दरियापुर के जंगलों में एक बोरी में क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद आरोपी के साथी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, मकसद स्पष्ट नहीं है और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार अभी भी बरामद नहीं किय जा सका है।"

उन्होंने कहा कि रितेश के पिता से मांगी गई फिरौती नहीं मिलने के बाद पार्वती ने बच्चे की हत्या की साजिश रची।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे