'हसीन दिलरूबा' के निर्देशक ने राफ्टिंग सीन की शूटिंग पर की बात

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 18 जून 2021, 09:01 AM (IST)

मुंबई । फिल्मकार विनील मैथ्यू का कहना है कि तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'हसीन दिलरुबा; में राफ्टिंग के ²श्य को फिल्माना काफी चुनौतीपूर्ण था। यह फिल्म नदी के किनारे स्थित एक छोटे से शहर पर आधारित है, ऐसे में रॉफ्टिंग कहानी का एक अहम हिस्सा रहा। मैथ्यू का कहना है कि नदी की तेज धार में शूटिंग करना काफी मुश्किल था क्योंकि वह नाव पर अधिक भार वाले कैमरा वगैरह लेकर नहीं जा सकते थे।

मैथ्यू कहते हैं, "हमें एक तेजी से बहती नदी पर राफ्टिंग के ²श्य को फिल्माना था। चूंकि हम राफ्ट पर भारी कैमरे लेकर नहीं जा सकते थे इसलिए डीओपी और मैं पोर्टेबल कैमरे लेकर नाव राफ्ट पर चढ़ गए। एक हाथ में कैमरा पकड़कर रखना और दूसरे हाथ में अपनी जिंदगी को थामकर रखना काफी मुश्किल था। हमारी नाव कई खतरनाक उतार-चढ़ाव में से होकर बह रही थी। कुल मिलाकर काफी रोमांच का अनुभव हुआ। शूटिंग होने तक हम सभी पूरी तरह से भीग चुके थे।"

'हसीन दिलरुबा' में तापसी के साथ विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे