राजस्थान में कहीं राहत की बारिश, कहीं उमस-गर्मी ने छुटाएं पसीने

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 जून 2021, 3:36 PM (IST)

जयपुर। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व जालौर क्षेत्र में आज सुबह बादल छाए रहे और तेज बारिश के चलते राहत मिली।

वहीं, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अलवर, नागौर, सीकर क्षेत्र में तेज गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुटा दिए।

इधर, दक्षिण राजस्थान के कोटा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर और सिरोही के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। बांसवाड़ा में तडक़े तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 18 जून को 30-50 किलोमीटर गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

साथ ही आज उदयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में अगले 3-4 दिन अलग-अलग जगहों पर प्री-मानूसन की बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे