जयपुर में राहगीरों से लूट ठग गिरोह का पर्दाफास, 4 बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 जून 2021, 11:09 AM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगो को झांसा देकर लूट एवं लक्की ड्रॉ के नाम ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो वाहन जब्त किए गए है। आरोपितों ने पूछताछ में जयपुर शहर में एक दर्जन लूट एवं ठगी की वारदातें करना कबूला है।

पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में चैन, पर्स, मोबाईल स्नैचिंग एवं राह चलते लोगो को लक्की ड्रॉ झांसा देकर लूट की वारदाते मिलने के बाद सीएसटी टीम ने संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए दीपक गोस्वामी (20)निवासी गांव जोगीपाडा शाहगंज, आगरा जिला उत्तर प्रदेश हाल लंकापुरी शास्त्री नगर जयपुर,उत्तम गोस्वामी (35) निवासी शाहगंज आगरा जिला उत्तर प्रदेश हाल शास्त्री नगर ,रोहित गोस्वामी (21) निवासी आगरा जिला उत्तर प्रदेश हाल व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर और जीतू गोस्वामी(35) निवासी शाहगंज, आगरा जिला उत्तर प्रदेश हाल जेपी कॉलोनी शास्त्री नगर गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध)दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह जयपुर शहर में बस स्टेण्ड,पार्कों एवं एकान्त जगहो पर पता पूछने के बहाने राहगीरो, वृद्धों को रोककर लक्की ड्रॉ के नाम से पर्चिया दिखाकर लूट व ठगी की वारदाते करते है। जिसमें पीडि़तो से नकदी या सोने की अंगूठी लेते है।। इधर आरोपितों ने जयपुर शहर में बजाज नगर, जवाहर सर्किल, मानसरोवर, वैशाली नगर, झोटवाडा, सोडाला, सदर, आमेर, गलतागेट, ट्रांसपोर्ट नगर थाना आदि इलाको से राह चलते लोगो को झांसा देकर लूट की वारदाते करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ चल रही है और पूछताछ में अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे