म्यांमार में आतंकी गतिविधियों, अवैध हथियार रखने के आरोप में 638 संदिग्ध गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 जून 2021, 3:52 PM (IST)

ने पी ताव| म्यांमार के अधिकारियों ने हाल ही में आतंकी कृत्यों और अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में कुल 638 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों में से 49 लोग आग लगाने के लिए , 61 लोग हत्या के लिए, 256 लोगों को अवैध रूप से हथियार और गोला बारूद रखने के लिए और 272 लोगों को आतंकी और विनाशकारी कृत्यों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया हैं।

संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ साथ कुल 50 छोटे हथियार, 2,502 राउंड मिश्रित गोला बारूद, 914 घर की बनी बंदूकें, 5,947 होम मेड खदानें, घर में बने बम और संबंधित उपकरण जब्त किए गए।

म्यांमार के क्षेत्रों और राज्यों में पिछले महीने से सार्वजनिक संपत्ति और स्कूलों में विस्फोट और आग लगाने की घटनाएं हुई हैं।

म्यांमार ने इस साल 1 फरवरी को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी और राज्य की शक्ति रक्षा सेवा को कमांडर इन चीफ सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग को हस्तांतरित कर दिया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे