यामाहा इंडिया ने अपने दो मॉडलों की कीमतों में की कटौती

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 जून 2021, 5:29 PM (IST)

चेन्नई| दोपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपने दो मॉडलों की कीमतों में कटौती की, जिनकी कीमत पहले 1.5 लाख रुपये से अधिक थी।

यामाहा के अनुसार, इनपुट लागत में वृद्धि के कारण उसे पहले कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

कंपनी ने कहा कि उसकी टीम अंतत: एफजेड 25 सीरीज के लिए इन इनपुट लागतों को कम करने में कामयाब रही है और इसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि कीमत में कमी के बावजूद यामाहा एफजेड 25 सीरीज अपनी मानक विशेषताओं और विशिष्टताओं को बरकरार रखेगी।

कंपनी के अनुसार यामाहा एफजेड 25 की संशोधित कीमत 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि यामाहा एफजेडएस 25 की कीमत अब 1,39,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे